भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया और इसके साथ ही t20 सीरीज भी अपने नाम किया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा t20 अंतरराष्ट्रीय मैच रांची में था। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुना।
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग करने मार्टिन गुप्टिल और मिचेल मैदान पर उतरे। दोनों ने मिलकर 48 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड का पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल का गिरा जो कि 15 गेंदों में 31 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्क चैपमैन आए 17 गेंदों में 21 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए फिलिप्स उतरे। फिलिप्स और मिचेल ने मिलकर पारी को संभाला। मिचेल भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए 28 गेंदों में 31 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टिम सिर्फट आए।15 गेंदों पर 13 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट फिलिप्स का गिरा उन्होंने 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट गवाएं। न्यूजीलैंड का छठा विकेट जेम्स नीशम का गिरा भुनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया। 12 गेंदों पर केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे नीशम। मिचेल 9 गेंदों पर 8 रन और एडम 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर दोनों नाबाद रहे।
भुनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए। दीपक चाहर ने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिए।अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए।वही हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा उतरे और दोनों ने मिलकर 117 रनों का बेहतरीन पार्टनरशिप किया। भारत का पहला विकेट राहुल का गिरा। 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर साउदी के गेंद पर आउट हुए राहुल। भारत की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वेंकटेश आए। वेंकटेश अपना आज दूसरा t20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।
भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा का गिरा 36 गेंदों पर 55 रन बनाकर साउदी के गेंद पर आउट हुए भारतीय कप्तान। आज के अर्धशतक के साथ ही रोहित शर्मा ने t20 में अपना 25वां अर्धशतक भी पूरा किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार आए और केवल 1 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव। पांचवी नंबर पर भारत की ओर से ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। 11 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे वेंकटेश वहीं 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर दूसरे छोर पर नाबाद रहे ऋषभ पंत।
14 गेंद शेष रहते ही भारत 155 रन बनाकर तथा 3 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया और इसके साथ ही यह t20 का सीरीज भी भारत ने अपने नाम कर लिया।
आज के मैच के साथ ही भारत ने 12 सीरीज जीतकर सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाला टीम भी बन गया।वही इस मैच में राहुल-रोहित की जोड़ी मिलकर पांचवी शतकीय साझेदारी पूरी की। भारत और न्यूजीलैंड का पहला मैच जो कि जयपुर में हुआ था। वहा भी भारत ने 5 विकेट से मैच जीता था। और आज के जीत के साथ ही 3.0 की सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में केवल साउदी ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट निकाले।
यह भी पढ़ें : आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के 2007 से 2021 तक के सफ़र में किन-किन देशों ने जीती ट्रॉफी।