मो शमी के साथ सिर्फ एक पार्टी और नेता खड़ा हुआ, मुस्लिम वोटों के बाकी ठेकेदार आराम कर रहे हैं

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी पराजय का सामना करना पड़ा. इस दौरान बाकी खिलाड़ियों की तरह मोहम्मद शमी भी फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने अपने 3.5 ओवर में 43 रन लुटा दिए. ये कोई बड़ी बात नहीं थी और न ही ये ही कोई नई बात है. खेल में अक्सर ऐसा होता रहता है लेकिन कुछ नफरती चिंटुओं ने इसे लेकर मोहम्मद शमी को ट्रोल करना शुरु कर दिया.

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के मजहब को लेकर उन्हें अभद्र बोलना शुरु कर दिया गया. उनके लिए कई लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग शुरु कर दिया. लगातार उनके खिलाफ गालियों भरे कमेंट सोशल मीडिया पर देखें जा सकते हैं. एक तरह से मोहम्मद शमी को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की शुरुआत कर दी गई. ये एक खास विचारधारा के लोग हैं जिन्होंने मोहम्मद शमी को देशद्रोही तक बता डाला.

ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगे आएं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोहम्मद शमी, हम सब आपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता. आप इन लोगों को माफ कर दिजिए.

आपको बता दें कि राहुल गांधी ही पहले साहसी नेता हुए जिन्होंने खुले तौर पर मोहम्मद शमी का समर्थन किया. मुस्लिम वोटों की बाजीगरी करने वाला बाकी कोई नेता सामने नहीं आया क्योंकि सबको दूसरे वर्गों का वोट छिटकने का डर सता रहा था.

सोशल मीडिया पर यह भी वायरल होने लगा कि मोहम्मद शमी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगे आएं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आगे आएं, कांग्रेस के ही इमरान प्रतापगढ़ी आगे आएं… क्या लालू के लाल तेजस्वी यादव का कोई बयान नजर आया ! वह तो क्रिकेटर भी रहे हैं! म्मता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, ओवैसी, अखिलेश यादव, मायावती, नीतीश कुमार … क्या किसी ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया ? जवाब है नहीं ! ये हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी ही दिखा सकें.

यह भी पढ़ें : बेईमानी से जीता है पाकिस्तान, अंपायर गलत डिसीजन नहीं देता तो भारत जीत भी सकता था !

Leave a Reply