पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, एक विकेट के लिए तरस गए भारतीय गेंदबाज

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उसमें सफल भी रहा।
भारत की ओर से ओपनिंग के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान में उतरे और पाकिस्तान की ओर से शाहिन शाह अफरीदी ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही आउट कर दिया।
भारत का दूसरा विकेट केएल राहुल का गिरा और शाहीन शाह अफरीदी ने ही लिया। ऐसे ही भारत की ओर से विकेटें गिरते रही और शुरुआत काफी धीमी रही। फिर पांचवें ओवर के लास्ट बॉल पर कोहली के छक्के के साथ भारत का इस मैच में वापसी हुआ, तभी छठे ओवर के चौथे बॉल पर हसन अली ने सुर्य कुमार को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बीज के ओवरों में ऋषभ पंत और कप्तान कोहली ने मिलकर मैच में वापसी करने की कोशिश की और दोनों सफल भी हुए बहुत बढ़िया स्कोर तो भारत नहीं बनाई लेकिन एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही भारतीय टीम। कप्तान कोहली और ऋषभ पंत मिलकर एक अच्छी पारी खेली दोनों के पार्टनरशिप में 42 बॉल में 53 रन बने। अंतिम ओवरों में आकर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने भी थोड़े से रन स्कोर बोर्ड में जोड़ें और अंत में भारत का कुल टोटल 20 ओवर में 151 का स्कोर बना जो कि एक सम्मानजनक स्कोर है।

ऐसे गिरती रही लगातार भारत की विकटें

ओवर 0.3 रोहित शर्मा /शाहीन शाह अफरीदी
ओवर 2.1 केएल राहुल /शाहीन शाह अफरीदी
ओवर 5.4 सूर्यकुमार यादव /हसन अली
ओवर 12.2 ऋषभ पंत/ शादाब खान
ओवर 17.4 जडेजा /हसन अली
ओवर 18. 4 विराट कोहली /शाहीन शाह अफरीदी
ओवर 19.3 हार्दिक पंड्या/ हरिश रॉफ

वहीं दूसरी इनिंग में पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त शुरुआत हुई, ओपनिंग करने आए दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाज कप्तान बाबर और रिजवान की अच्छी पार्टनरशिप की वजह से पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटों से हराया।
पाकिस्तान को प्रति ओवर 7.60 के रन रेट से रन बनाने थे और इसमें पाकिस्तान सफल रहा।

विकेट लेने में विफल रहे भारतीय गेंदबाज धीरे-धीरे भारत के हाथ से मुकाबला निकलते गया।
फ्लॉप रही रोहित,राहुल की ओपनिंग जोड़ी।
t20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान से हारी भारतीय टीम।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए बोझ बन गया है ये खिलाड़ी !

Leave a Reply