आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के 2007 से 2021 तक के सफ़र में किन-किन देशों ने जीती ट्रॉफी।
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के 2007 से 2021 तक के सफ़र में किन-किन देशों ने जीती ट्रॉफी।
पहली बार 2007 में दक्षिण अफ्रीका में 20 ओवरों का इस छोटे क्रिकेट फॉर्मेट का आयोजन किया गया था। 2007 में विजेता भारतीय टीम रही तथा उपविजेता पाकिस्तान की टीम थी।
पहली बार आईसीसी t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने में भारतीय टीम सफल रही थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 आईसीसी t20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती।
धोनी के बेहतरीन कप्तानी और कई युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को पहला विजेता बनाया। t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाया वही जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पूरा 20 ओवर खेले बिना ही 19.4 ओवर में 152 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत कर पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें : आखिर क्या है वजह की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारत से अच्छे रिश्ते निभाने की बात कर रहे हैं।
2009 में विजेता पाकिस्तान की टीम रही तथा उपविजेता श्रीलंका की टीम थी।
साल 2009 में दूसरी बार आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का आयोजन लंदन में हुआ था। और फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 138 रन बनाया। वही जवाब में पाकिस्तान की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 8 गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत गई और वर्ल्ड कप का ट्रॉफी भी अपने नाम किया।
2010 में विजेता इंग्लैंड की टीम रही तथा उपविजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम थी।
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का तीसरा सीजन का आयोजन वेस्टइंडीज में किया गया था। 2010 के t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 147 रन बनाई। वही जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17 ओवर में ही 148 रन बनाकर यह मैच जीत गई और इसके साथ ही खिताब पर कब्जा भी किया।
2012 में विजेता वेस्टइंडीज रही तथा उपविजेता श्रीलंका की टीम थी।
यह भी पढ़ें : मो शमी के साथ सिर्फ एक पार्टी और नेता खड़ा हुआ, मुस्लिम वोटों के बाकी ठेकेदार आराम कर रहे हैं
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का चौथा सीजन का आयोजन कोलंबो में किया गया था। और इस बार फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच था। वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और 20 ओवर में छह विकेट गवांकर 137 रन बनाई। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने केवल 18.4 ओवर में ही 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।और इसके साथ ही वेस्टइंडीज यह मुकाबला 36 रनों से जीत गया। और इसके साथ ही वर्ल्ड कप का ट्रॉफी भी अपने नाम करने में सफल रहा।
2014 में विजेता श्रीलंका रही तथा उपविजेता भारतीय टीम थी।
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का पांचवा सीजन का आयोजन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में किया गया था। और इस सीजन का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 130 रन ही बना पाई 20ओवरों में।भारत की ओर से सर्वाधिक 77 रनों की बेहतरीन पारी विराट कोहली ने खेला था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 17.5 ओवर में ही चार विकेट गवांकर 134 रन बनाकर यह मुकाबला जीत गई।श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने 52 रन और वही थिसारा पेरेरा की 23 रनों की नाबाद पारी के दम पर श्रीलंका ये मैच 6 विकेटों से जीता था।और इसी के साथ विश्वकप का पांचवां सीजन अपने नाम किया।
2016 में विजेता वेस्टइंडीज रही तथा उपविजेता इंग्लैंड थी।
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का छठे सीजन का आयोजन भारत में हुआ था और इस सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की थी। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए 20 ओवर में। वही जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 गेंदें शेष रहते ही 161 रन बनाए 6 विकेट गंवाकर और इसी के साथ इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया।
2021 में विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम रही वहीं उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम हुई।
t20 विश्व कप के सातवें सीजन का आयोजन दुबई में किया गया। पर इस सीजन के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी चुना। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गवांकर 20 ओवर में 172 बनाई। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन स्वयं कप्तान केन विलियमसन ने बनाई 48 बॉल में 85 रन का बेहतरीन पारी खेला कप्तान ने। वही जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवर में 2 विकेट गवांकर 173 का स्कोर बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन मार्स ने बनाया 50 गेंदों में 77 रन की पारी खेली दूसरी छोर पर मैक्सवेल 18 गेंद पर 28 रन बनाए और इसी के साथ दोनों नाबाद रहे। वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 38 बॉल में 53 रन बनाकर आउट हुए थे।और इसी के साथ पहली बार वर्ल्ड कप का ताज भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।
2007 विजेता भारत उपविजेता पाकिस्तान
2009 विजेता पाकिस्तान उपविजेता श्रीलंका
2010 विजेता इंग्लैंड उपविजेता ऑस्ट्रेलिया
2012 विजेता वेस्टइंडीज उपविजेता श्रीलंका
2014 विजेता श्रीलंका उपविजेता इंडिया
2016 विजेता वेस्टइंडीज उपविजेता इंग्लैंड
2021 विजेता ऑस्ट्रेलिया उपविजेता न्यूजीलैंड
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा t20 वर्ल्ड कप का आखरी जंग।