वोट मांगने आए तो झाड़ू से मारकर खदेड़ दिजिए…. RJD नेताओं को लठैत कहा कन्हैया ने
कम्युनिस्ट से कांग्रेसी बनें कन्हैया कुमार आज नई पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार बिहार में थें. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में कन्हैया कुमार का अभिनंदन समारोह था.
इस मौके पर कन्हैया के साथ गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल भी मौजूद रहें. इस मौके पर कन्हैया कुमार खूब गरजें. बिहार के इतिहास और वर्तमान की बात की. इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि बिना नाम लिए कन्हैया कुमार ने अपनी पूर्व सहयोगी आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
बिना नाम लिए आरजेडी और जेडीयू पर प्रहार करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि तीस सालों के शासन में गजब का बिहार बनाया गया है. इलाज के लिए बाहर जाओ, पढ़ाई के लिए बाहर जाओ, नौकरी के लिए बाहर जाओ, मजदूरी के लिए बाहर जाओ… ये लोग जब आपके पास वोट मांगने आए तो ऐसे लोगों को वोट देना तो दूर, झाड़ू झाड़ू मार कर बाहर भगाओ…
कुछ लोगों के लिए राजनीति का मतलब सिर्फ समीकरण और वोटों का गुणा गणित है. क्या समीकरण और वोटों के गुणा गणित से बिहार की जनता का भल हो जाएगा. यहां के लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरी और मजदूरी करने को मजबूर हैं और इसके बदले में उन्हें गोली और गाली मिल रही है. कौन है इसका जिम्मेवार ? इस पर काम कौन करेगा !
आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कन्हैया ने कहा कि जब मैं बिहार आ रहा था तो रास्ते में एक पत्रकार ने पूछा कि आप लोग बिहार में क्या करेंगे, बिहार में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सबसे खराब रहा है, तो कन्हैया ने जवाब दिया कि सिर्फ एक ही चुनाव के स्ट्राइक रेट की बात किजिएगा. 2020 के विधानसभा चुनाव की बात कर रहे हैं तो 2019 के लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट की बात कौन करेगा ! कुल 40 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट विपक्ष को मिली थी, वह भी कांग्रेस को….
कन्हैया ने कहा कि जिसके जिसके पास अपने बाबूजी का थाती है, वो सब अपने अपने छाती में लपेट लिया है. कोई किसी को कुछ देने वाला नहीं है. इस देश के एकमात्र नेता हैं राहुल गांधी, जिन्होंने मेरे हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी जैसे साधारण परिवार के लड़कों के लिए बांहें फेलाकर स्वागत करते हैं.
वहीं कन्हैया कुमार ने अंत में यह भी कहा कि कांग्रेस के साथियों को यह बात याद रखना है कि हमें किसी की लकीर मिटानी नहीं है, बल्कि कांग्रेस को खुद बिहार में बड़ी लकीर खिंचनी है.
आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा पर प्रहार करते हुए कन्हैया ने कहा कि दुख तो इस बात का है कि पढ़े लिखे होकर भी कुछ लोग लठैत की भाषा में बात कर रहे हैं.
कन्हैया कुमार की भाषण की खासियत रही कि उन्होंने कांग्रेस के मंच से दशरथ मांझी के साथ ही बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद कुशवाहा का भी नाम लिया और उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही. कन्हैया ने कहा कि जो भाजपा से लड़ना चाहते हैं वो कांग्रेस के साथ हैं और जो कोना कोना कौन कोना करते हैं, वो दिन भर गुणा गणित करेंगे.
यह भी पढ़ें : RJD को हैसियत बताएगी CONGRESS, स्टार प्रचारकों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप….