सावन मे लगाए सिंपल और सोबर अरेबिक स्टाइल मेहंदी…

Desk: भारतीय समाज में मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. मेहंदी को 16 शृंगार में भी जगह दिया गया है. जिसकी वजह से किसी भी शुभ काम को करने से पहले महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं. आपको बता दे, मेहंदी के बिना किसी भी स्त्री का श्रृंगार बिल्कुल अधूरा माना जाता है. इसलिए महिलाओं के लिए मेहंदी लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि बात चाहे शादी की हो, ईद की या करवा चौथ की, या किसी भी स्पेशल डे पर महिलाएं अपने हाथों और पैरों में अलग अलग तरह की कई सारी डिजाइन की मेहंदी जरूर लगाती हैं.

पिछले कुछ समय में मेहंदी के बहुत सारे डिजाइन मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे महिलाएं काफी कंफ्यूज हो जाती है, कि कौन सी डिजाइन लगानी है. अगर आप भी अपने हर फंक्शन में मेहंदी का डिफरेंट लुक लगाना चाहते हैं तो आपको फुल हैंड के लिए अरेबिक मेहंदी के सिंपल और सोबर डिजाइंस को देखना चाहिए. दरअसल अरेबिक मेहंदी ना सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि आप की यह डिजाइन सबको पसंद भी आएगी. तो आइए जानते हैं कि आपको फुल हैंड के लिए अरेबिक में कौन-कौन सी मेहंदी के डिजाइन पसंद आ सकते हैं.

इंडो अरेबिक मेहंदी
इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन को हेवी डॉट्स की मदद से बनाया जा सकता है. यह स्टाइल में भी सिंपल और सोबर है. इसे आप किसी भी त्योहार में लगवा सकती हैं. हालांकि इस डिजाइन को अगर आप सिर्फ हाथों में लगाएंगे तो यह ज्यादा उभरकर निखर कर सामने आएगी, आप चाहे तो इस पैटर्न के साथ कुछ अपने तरीके से इनोवेशन भी कर सकती है.

पीकॉक अरेबिक मेहंदी डिजाइन
पीकॉक अरेबिक मेहंदी डिजाइन देखने में बेहद सिंपल और खूबसूरत होती है. दरअसल इस डिजाइन को पीकॉक और फूलों की आकृतियों के मदद से बनाया जाता है. आप इस डिजाइन को किसी भी त्यौहार या मौके पर लगवा सकते हैं. बता दे पीकॉक अरेबिक मेहंदी डिजाइन आप अपनी हथेली की किसी भी साइड पर लगाएंगे तो यह आपके हाथों की शोभा बढ़ाने का ही काम करेगी. इतना ही नहीं इस डिजाइन को पैरों पर भी लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़े : कंघी से लेकर भिंडी तक इन घरेलू चीजों की मदद से बनाए स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन…

बैक साइड मेहंदी
अगर आप भी आसान और सुंदर दिखने वाली मेहंदी कम समय में लगाकर अपने समय को बचाना चाहते हैं, तो बैक साइड मेहंदी आपके लिए बेस्ट है. इस डिजाइन को फूल पत्तियों और स्पॉट आकृतियों की सहायता से बनाया जाता है. अगर आप खुद अपने ही लेफ्ट हैंड पर मेहंदी लगा रही है तो यह डिजाइन बहुत ही कम समय में लग जाएगी और आप आसानी से इसे लगा भी पाएंगे. इतना ही नहीं बैक साइड मेहंदी हर मौके के लिए आपके हाथों पर फिट बैठती है. अगर आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी पहन रही है तो उसके साथ यह डिजाइन बेहद ही अच्छी लगेगी.

ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन
दरअसल ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी देखने में काफी ही खूबसूरत लगती है. अगर आप अपने दोस्त की शादी अटेंड करने वाली हैं तो आप इस डिजाइन को अपने हाथों में लगवा सकते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकियह डिजाइन हर ड्रेस के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है. इतना ही नहीं ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन को आप चाहे तो किसी भी त्योहार पर लगा सकती हैं.

डेयरिंग फ्लावर अरेबिक मेहंदी
डेयरिंग फ्लावर अरेबिक मेहंदी को पीकॉक और फ्लावर की मदद से लगाया जाता.है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है. अगर आप आपने मेहंदी लगाते समय कुछ गलती भी कर दी है तो आप इस डिजाइन की मदद से गलती सुधार सकती है. डेयरिंग फ्लावर मेहंदी आप किसी भी मौके पर कभी भी लगा सकती हैं क्योंकि यह बहुत ही सिंपल और सोबर होती हैं.

Leave a Reply