बिहार झारखंड में बारिश के आसार, बिगाड़ सकता है त्योहार….

नवरात्रि का त्योहार चरम पर है. चारों और भक्ति भाव का माहौल देखा जा रहा है. कोरोना की दो लहरों से जूझने के बाद देश भर में उत्सव का वातावरण देखा जा रहा है. कपड़ों और गहनां की खरीद जारी है मातारानी के भव्य पंडाल सजने लगे हैं लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बारिश आपके आनंद में खलल डाल सकता है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले दो दिनों तक देश के मध्य और तटवर्ती हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि वापस होते दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वजह से बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के छह जिलों के लिए 12 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े : बिहार झारखंड में बारिश के आसार, बिगाड़ सकता है त्योहार

Leave a Reply