लग गई रोक : बुर्ज खलीफा के पंडाल की पायलटों ने की शिकायत, जहाज लैंडिंग में हो रही थी परेशानी….

कोलकाता का दुर्गा पूजा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस बार कोलकाता में बना दुबई का गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा की तर्ज पर देवी का पंडाल बनाया गया है. बुर्ज खलीफा की तरह बना यह पंडाल पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया है.

सोमवार की शाम कुछ कॉमर्शियल विमानों के पायलटों ने शहर में हवाई यातायात नियंत्रण से शिकायत की तो बुर्ज खलीफा पंडाल के आयोजकों ने अपने लेजर शो के प्रोग्राम को रद्द कर दिया है.

मिली रिपोर्ट के अनुसार बुर्ज खलीफा पंडाल के लेजर शो की वजह से तीन विमानों को कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करने में अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है क्योंकि यह पंडाल कोलकाता के दमदम हवाई अड्डे के पास ही बना हुआ है. पायलटों की शिकायत के बाद इस पंडाल के लेजर शो को बंद कर दिया है.

मालूम हो कि भारत में हवाई अड्डों के आसपास इलाकों में लेजर शो को प्रतिबंधित किया गया है. इसकी वजह यह है कि लाइट की मजबूत किरणों की वजह लैंडिंग की वजह से पायलटों को विजिब्लिटी में प्रॉब्लम आती है.

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में बना बुर्ज खलीफा का यह पंडाल 145 फीट लंबा है. इसे करीब 6000 एक्रिलिक शीट का प्रयोग से बनाया गया है. इसे बनाने में 250 से ज्यादा श्रमिकों ने साढ़े तीन महीने की कड़ी मशक्कत के साथ बनाया है.

यह भी पढ़ें : ओए सुन, अरुणाचल सिर्फ हमारा है… भारत ने चीन को बताई औकात

Leave a Reply