ओए सुन, अरुणाचल सिर्फ हमारा है… भारत ने चीन को बताई औकात
भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया तो चीन को मिर्ची लग गई. चीन ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि हम भारतीय राजनेताओं द्वारा अरुणाचल प्रदेश की यात्राओं का कड़ा विरोध प्रकट करते हैं. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी तपाक से जवाब दिया और कहा कि अरुणाचल प्रदेश सिर्फ और सिर्फ भारत का है. अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य और अभिन्न अंग है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे राजनेता नियमित तौर पर अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करते हैं जैसा कि वे दूसरे भारतीय राज्यों की यात्रा करते हैं. बता दें कि उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने 09 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था. इस दौरान उन्हें प्रदेश ककी विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित भी किया था और अरुणाचल प्रदेश के विकास और विरासत के विस्तार पर चर्चा की थी. उपराष्ट्रपति ने अरुणाचल प्रदेश के विकास पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा था कि प्रदेश अब बदल रहा है. यहां विकास की गति में तेजी आई है.
अब चीन को उपराष्ट्रपति का यह दौरा बुरा लग गया. बीजिंग ने एक बयान जारी कर कहा कि सीमा विवाद पर हमारा रुख एकदम स्पष्ट है. अरुणाचल प्रदेश अवैध रुप से स्थापित एक भारतीय राज्य है. हम इस क्षेत्र में भारतीय नेताओं के दौरे का कड़ा विरोध करते हैं.
इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी कड़े लहजे में कह दिया कि चीन की आपत्ति बेजवह है और यह भारतीय नागरिकों के समझ से परे हैं. हम चीन की इस आपत्ति को खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा.
यह भी पढ़े : यूपी में तेजी से प्रियंका के पक्ष में बनता माहौल, भाजपा से ज्यादा सपा को घाटा