पाकिस्तान मालामाल : अब अरबों डॉलर हर साल खजाने में, चीन की वजह से हुआ ऐसा…

भारत के लिए थोड़ी सी चिंतित करने वाली और पाकिस्तान के लिए खुशी की खबर है. हमारे देश की गुजरात सीमा से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर थारपार्कर के इलाके में पाकिस्तान को काला सोना यानी की कोयले का प्रचुर भंडार हाथ लग गया है. परेशान करने वाली खबर यह है कि कोयले के इस भंडार की खोज एक चाइनीज कंपनी ने की है.

पाकिस्तान के सिंध प्रदेश के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इसकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए बताया कि हमें जो कोयले का भंडार प्राप्त हुआ है, वह तकरीबन 3 अरब का है. यह भंडार 5 अरब बैरल क्रूड ऑयल के बराबर है.

सिंध प्रांत के सीएम ने कहा कि थारपार्कर के कोयले के ब्लॉक 1 में 3 अरब टन कोयले के भंडार का पता चलगा है. इसके लिए 145 मीटर तक खुदाई करनी पड़ी, जिसके बाद यह भंडार मिला है. सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी कामयाबी है. कोयले के इस भंडार के मिलने के बाद पाकिस्तान की तकदीर बदल जाएगी.

बता दें कि पाकिस्तान के थार इलाके में कोयले के इस भंडार की खोज चीन की एक कंपनी ने की है. इसे थार कोल ब्लॉक 1 का नाम दिया गया है. इसे चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाया गया है. पाकिस्तान को कोयले के इस भंडार से हर साल अरबों डॉलर प्राप्त होंगे. पाकिस्तान में इससे खुशी का माहौल है और पूरा पाकिस्तान गदगद है.

कोयले के इस ब्लॉक से न सिर्फ पाकिस्तान आर्थिक रुप से मजबूत हो जाएगा बल्कि वहां का बिजली संकट भी समाप्त हो जाएगा. मालूम हो कि पाकिस्तान की माली हालत इन दिनों बेहद खराब है. दुनिया भर के सामने उसे झोली फैलाना पड़ता है. अभी इसी सप्ताह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान चीन जा रहे हैं. चीन में वह 03 अरब डॉलर की गुजारिश करेंगे. पाकिस्तान पहले से ही आईएमएफ से काफी कर्ज ले चुका है.

यह भी पढ़ें : कड़कनाथ मुर्गे का कारोबार करें, लाख रुपये महीना कमाएं, कम लागत में…

 

 

 

Leave a Reply