तारापुर : कन्हैया की सभाओं में उमड़ा जनसैलाब, RJD की चिंता बढ़ी

बिहार में सचमुच कांग्रेस को एक भीड़ बटोरु नेता मिल गया है. हाल ही में कम्युनिस्ट से कांग्रेसी बनें कन्हैया कुमार ने बिहार की राजनीति में अपना दखल देना शुरु कर दिया है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे कन्हैया कुमार ने उपचुनाव में प्रचार करना शुरु कर दिया है.

कांग्रेसी बनने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने बिहार के तारापुर पहुंचें तो उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. कन्हैया कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में भाषण दिया और लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार मिश्रा के पक्ष में वोटों की अपील की.

कन्हैया कुमार को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में नौजवान हाथों में स्मार्टफोन लिए कन्हैया के भाषण की रिकॉर्डिंग कर रहे थें और फेसबुक लाइव कर रहे थें. जिस तरह से कन्हैया की सभाओं में भीड़ लगातार बढ़ रही है, यह आरजेडी के लिए ज्यादा खतरा है. वहीं जेडीयू की बांछें खिलती जा रही है.

कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर और मुंगेर के विकास को मुद्दा बनाया. कन्हैया ने कहा कि हमको अगर अपना प्रतिनिधि चुनना है तो हमें सोचना होगा कि हमारा मुद्दा क्या है. कन्हैया ने कहा कि अगर हमारे देश के नेता अपने बच्चों के भविष्य की चिंता कर रहे हैं तो हमें भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए.

कन्हैया ने बिहार के पलायन का भी मुद्दा उठाया तो कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बिहारी काम कर रहे हैं. देश के किसी भी हिस्से में किसी कल कारखाने में कोई दुर्घटना होती है तो उसमें बिहार के श्रमिक के मौत की खबरें आती है. इसके लिए जिम्मेवार कौन है ? कल तक बिहारी बाहर में जाकर गाली सुनता था और अब कश्मीर में गोली खा रहा है. कौन लेगा इसकी जिम्मेवारी…

यह भी पढ़ें : RJD MLC ने पूछा ये आंग्रेस कांग्रेस क्या होता है…..

Leave a Reply