“अग्निवीर ” के खिलाफ देश भर में बवाल, यूपी, बिहार, हिमाचल में सड़क पर उतरें छात्र
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए मुश्किल भरी खबर सामने आ रही है। अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में बवाल शुरु हो गया है। बिहार,यूपी, राजस्थान और हिमाचल तक इसका विरोध हो रहा है। बिहार में जहां प्रदर्शनकारी छात्र ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मोदी के विरोध में रैली आयोजित की गई जिसमें विरोध प्रकट करने जा रहे छात्रों को रोक दिया गया।
10वीं पास छात्रों के लिए रेलवे में बंपर बहाली आई है, जल्द करें अप्लाई
बिहार से आ रही खबरों के अनुसार जहानाबाद, बक्सर, नवादा और भभुआ में ट्रेन को रोका गया। छपरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर में छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले। आज सुबह से ही मुंगेर में पटना भागलपुर मेन रोड को जाम कर दिया गया है। जहानाबाद में छात्रों ने गया पटना रेलवे लाइन को जाम कर दिया है और शहर में आगजनी कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
अग्निपथ की आंच में यूपी भी जल रहा है। उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध नारेबाजी की। सेना भर्ती के अभ्यर्थियों के बवाल के बाद स्थानीय पुलिस ने युवाओं को समझा बुझा कर लौटाने का प्रयास किया। यूपी के बुलंद शहर में भी युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ खूब हंगामा किया। सड़क पर उतरें छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस से भी भिड़ गए। छात्रों ने इस योजना का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से हम शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।
वहीं हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके पहले गगल में युवाओं ने सड़क पर खूब हंगामा किया। जो युवा कई सालों से सेना में जाने की तैयारी कर रहे थें, वो अग्निपथ का विरोध करने के लिए पीएम मोदी के सामने धर्मशाला जाने की कोशिश कर रहे थें लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया ।
महिला खिलाड़ी, BJP नेता, नंगी तस्वीरें, होटल का कमरा और गंदा काम
वहीं हरियाणा में भी छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है। सड़क पर उतरे आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि तीन साल से मोदी सरकार ने सेना भर्ती रोक रखी थी और अब ये चार साल वाली नौकरी लाकर हमारे साथ धोखा किया जा रहा है।
Simranjeet Singh