यूक्रेन : जंग के बीच सबको लंगर खिला रहा सिक्ख समुदाय, हीरो के रुप में सामने आए हरदीप…
यूक्रेन में आज जंग का तीसरा दिन है. रुस ने आक्रमण कर दिया है. बमों की बरसात हो रही है. गोलियों की बौछार हो रही है. हंगामा मचा हुआ है. लोगों में यूक्रेन छोड़कर भागने वालों की होड़ मची हुई है लेकिन इसी बीच एक तस्वीर सामने आ रही है, जिसने सबके दिलों को जीत लिया है.
यूक्रेन में मची इस आपधापी के बीच जहां सबको अपनी जान बचाने की पड़ी है, वैसे में यूक्रेन का सिक्ख समुदाय अपनी जान की परवाह छोड़कर सबके लिए लंगर चला रहा है. लगातार हो रही बमबारी के बीच यूक्रेन के लोग दहशत में जी रहे हैं. चारों तरफ खौफ का वातावरण बना हुआ है पर यहां के सिक्ख नौजवान आफत की इस घड़ी में लंगर चला रहे हैं और क्या प्रवासी क्या यूक्रेन के लोग.. सबका पेट भरने में जुट गए हैं.
यूक्रेन के इस लंगर के हीरो हैं हरदीप सिंह. रुस की बमबारी से बचने के लिए लोगों ने मेट्रो रेल, बंकर और ट्रेनों में शरण ले रखी है. वहां पर किसी के पास खाने पीने को कुछ भी नहीं था. हरदीप सिंह लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे थें. इस ट्रेन में यूक्रेन में पूर्व से पश्चिम की ओर छात्रों का एक ग्रुप जा रहा था. उस ट्रेन में लगभग लोग भूख से बेहाल थें.
यह देखकर हरदीप से रहा नहीं गया. हरदीप ने ट्रेन में लोगों को भूखा देखकर उन्होंने अपने लंच बॉक्स से कुछ लोगों को खाना खिला दिया. लोगों के चेहरे पर संतोष का भाव देखकर हरदीप सिंह से रहा नहीं गया. उन्होंने ट्रेन में ही लंगर की शुरुआत कर दी. बड़ी संख्या में लोग हरदीप के लंगर को खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं. उनकी सेवा भावना की सभी तारीफ कर रहे हैं.
सरदार सिमरनजीत सिंह
यह भी पढ़ें : मनमोहन सिंह के खिलाफ सुशील मोदी ने दिया बयान तो लोगों ने कहा, तू पागल है