योगी के मंत्री का बयान, देश की 95 प्रतिशत आबादी पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती… दाम अब भी हैं बहुत कम….

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर इन दिनों सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है. अब नशा चाहे शराब का हो, भांग का हो, गांजे का हो या सत्ता का… नशे की खूबी है कि यह लोगों को मदांध कर देता है. यही सब फिलहाल भाजपा के नेताओं के साथ हो रहा है. बयान तो ऐसे ऐसे आ रहे हैं जिसके लोगों का पारा चढ़ जा रहा है.

पूरा देश पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है. बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है. आईटी सेल के जरिए ऑल इज वेल का माहौल बना कर रखा गया है लेकिन हकीकत तो यह है कि महंगाई ने लोगों का कचूमर निकाल दिया है.

ऐसी मुश्किल परिस्थिति मेंं बीजेपी के एक मंत्री ने जले पर नमक छिड़कने जैसा बयान दे दिया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. दाम अब भी बहुत ज्यादा कम है. देश की 95 प्रतिशत आबादी पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती. मंत्री जी के अनुसार मुट्ठी भर लोगों के पास ही चारपहिया वाहन है और उन्हें ही लग रहा है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं.

मंत्रीजी यहीं नहीं रुकें, उन्होंने भीषण बेरोजगारी के मुद्दे पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कह दिया कि यूपी की सरकार में जो व्यक्ति मेहनत करके परीक्षा पास करेगा, सिर्फ वही अधिकारी बनेगा. पहले तो पीसीएस बनाने की फैक्ट्री समाजवादी पार्टी के ऑफिस में बनती थी लेकिन योगीजी की सरकार में जो मेहनत करेगा, वही अफसर बनेगा.

यूपी के उरई में आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि लोगों को मुफ्त में 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना का टीका दिया गया. यदि आप ईंधन की कीमतों की तुलना प्रति व्यक्ति की आय से करेंगे तो पता चलेगा कि कीमतें अब भी बहुत कम है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार की कोई बढोतरी नहीं हुई है.
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी और योगी के राज में विकास की गंगा बह रही है. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. सरकार जनता को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त में राशन दे रही है. किसी भी प्रकार की कोई वसूली पेट्रोल और डीजल से नहीं हो रही है.

म्ांत्री ने आगे कहा कि जिस हिसाब से मोदी और योगी के राज में लोगों की आमदनी बढ़ी है, उसकी तुलना में ये महंगाई कुछ भी नहीं है. बता दें कि उपेंद्र तिवारी यूपी की फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

मंत्री के इस बयान पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने कहा है कि 95 प्रतिशत लोग पेट्रोल डीजल का उपयोग नहीं करते हैं. ऐसा बयान देने वाले मंत्री को किसी अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसी बातें सुनकर लगता है कि हमारे राजनेता ज्यादातर समय नशे में ही रहते हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में तेजी से प्रियंका के पक्ष में बनता माहौल, भाजपा से ज्यादा सपा को घाटा

Leave a Reply