राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” को आखिर क्यों बीच में ही छोड़ रहे हैं………….

राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” को आखिर क्यों बीच में ही छोड़ रहे हैं. वो कौन सी वजह है जिसके कारण पहली बार राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापसी करेंगे. तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए साधा कांग्रेस पार्टी पर निशाना. चलिए जानते हैं इसके पीछे का मुख्य वजह है क्या…

जैसा कि हम सभी जानते हैं कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के बाद मलिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकर कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं और 26 अक्टूबर से वह अपना पद संभालेंगे. जिसके बाद से यह खबर आ रही है कि इस अवसर पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष यानी की राहुल गांधी भी दिल्ली पहुंचेंगे पर यदि ऐसा होता है, तो ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू होने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा जब राहुल गांधी अपने पदयात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली जाएंगे…

आपको बता दें समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 26 अक्टूबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में राहुल गांधी भी शामिल होंगे और उस दौरान मल्लिकाअर्जुन खड़गे पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. हालांकि फिलहाल यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी निभा रही हैं. वहीं इससे पहले राहुल पार्टी के अध्यक्ष थे, लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के करारी हार के बाद उन्होंने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था….

यह भी पढ़ें:- गुजरात में होने वाले चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आप में जबरदस्त टक्कर…….


भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को राहुल की अगुवाई में शुरू की थी. इस दौरान पदयात्री कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की दूरी तय करेंगे. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी 150 दिनों में 12 राज्यों से होते हुए 3 हजार 570 किमी की दूरी तय करेगी….

वहीं बुधवार दोपहर को जारी हुए अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजों के अनुसार खड़गे को 7 हजार 897 मत मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के खाते में केवल 1 हजार 72 मत आए थे. पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC के सभी सदस्य, सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधायक दलों के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अन्य AICC पदाधिकारियों को न्योता भेजा गया है….

वहीं संभावनाएं ये भी जताई जा रही हैं कि खड़गे के पद संभालते ही सबसे पहले कांग्रेस राजस्थान इकाई में उपजे संकट से निपटने की कोशिश करेगी. इसके बाद मल्लिकार्जुन हिमाचल प्रदेश और गुजरात का भी दौरा करेंगे. क्योंकि दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी……

हालांकि वही भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात चुनाव की अबतक तारीख तय नहीं की है. तो वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं. उन्होंने इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर सवाल उठा दिए हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘बलि का बकरा’ बता दिया है तथा कांग्रेस पर बाबा साहब आंबेडकर के अपमान के भी आरोप लगाए हैं…

मायावती ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं……

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें…….

Leave a Reply